चतरा, मई 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। भीषण गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए एनटीपीसी टंडवा समेत प्रभावित छह गांवों को पीने की पानी की सप्लाई करेगा। शनिवार को बाजार टांड़ में आयोजित समारोह में सीओ बिजय दास, मुखिया सुनीता देवी, विश्वजीत उरांव और एनटीपीसी के अधिकारी अभिषेक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को रवाना किया। बताया गया कि दस टैंकर के माध्यम से टंडवा ,राहम, गाड़ीलौंग, कामता, नई पारम तथा दुंदुवा में हर दिन 40 टैंकर पानी आपूर्ति की जाएगी। एक टैंकर हर रोज चार टैंकर पानी लोगों को देगा। बताया गया कि गर्मी भर एनटीपीसी का सेवा जारी रहेगा। इस मौके पर सीओ विजय कुमार दास, एनटीपीसी के अभिषेक आनंद, रघुबीर मीणा, राहुल कुमार, सुभाष दास, विकास मालाकार, राजेन्द्र नायक, मोईन अंसारी तथा सुधीर चौरसिया समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...