सीवान, जुलाई 4 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में तटवर्ती इलाकों में सरयू नदी में आने वाले हर साल बाढ़ से जहां काफी नुकसान होता है। वही निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों की माने तो योगियाडीह से लेकर पाण्डेपार तक अगर ग्रेवियन बांध बनवा दिया जाए तो हर साल होने वाले बाढ़ से नुकसान काफी कम हो जाएंगे। वहीं किसानों, ग्रामीण और मछुआरों को भी काफी फायदा होगा। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 10 किलोमीटर बांध के बना देने से योगियादीह, तिरबलुआ,ग्यासपुर, बलुआ, खडौली गांव के समीप खेतों में होने वाले कटाव, घरों को होने वाले नुकसान, निचले इलाकों में जल जमाव, फसलों को नुकसान, पशुओं के चारों के लिए परेशानी, शौचालय और स्वच्छ पेयजल की परेशानी खत्म हो जाएगी। ग्रामीण इस बात की मांग विगत एक दशक से कर रहे हैं। बांध नहीं होने ...