नवादा, सितम्बर 13 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी हिस्से में छह गांवों को जोड़ने वाली रूपौ-जैला-बेनीपुर सड़क बदहाल है। जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन करने वाले लोग बेहाल हैं। यह सड़क युगेशपुर, भीखमपुर, लक्ष्मीपुर, एनीडीह, जैला व बेनीपुर गांव को रूपौ के पास स्टेट हाइवे संख्या-82 से जोड़ती है। वहीं धनावां और चंद्रशेखर नगर के लोग भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। रूपौ से जैला गांव को जाने वाली सड़क रूपौ से युगेशपुर और लक्ष्मीपुर से जैला के बीच बदतर हालत में है। इस सड़क की लंबाई पांच किलोमीटर है और जगह-जगह पर इसकी हालत बहुत खराब है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं रूपौ से बेनीपुर गांव को जाने वाली सड़क की लंबाई तीन किमी है। इस सड़क की स्थिति भी काफी खराब है। सड़क पर...