गोड्डा, फरवरी 15 -- बसंतराय,प्रतिनिधि। बसंतराय लोचनी, सनौर, पचुआकित्ता, मांजर बुजुर्ग, मांजर खुर्द, महेशटीकरी, बादे आदि गांव के छात्र छात्राओं को शिक्षा हासिल करने के लिए पगडंडी के सहारे उच्च विद्यालय धपरा जाना पड़ता है। पैदल घंटों चलकर विद्यार्थी स्कूल जाते हैं और शिक्षा प्राप्त करते हैं। धान और मकई के मौसम में खेतों के पगडंडी पर चलते हुए छात्राएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं। वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा मांजर से उच्च विद्यालय धपरा तक सड़क बनवाने की मांग की जा रही है लेकिन न तो प्रशासन इस ओर संवेदनशील है और न ही जनप्रतिनिधि। आए दिन बसंतराय क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है ऐसे में अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है। कई बच्चियां सुरक्षा को लेकर विद्यालय जाने से कतरा रही है ऐसे में क्षेत्र में शिक्षा के अलख को जलाए रखना मुश्किल है।...