मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- शेरनगर, बिलासपुर एवं धंधेड़ा सहित छह गांवों के सैकड़ों किसान एक बार फिर से उप्र आवास विकास परिषद द्वारा प्रस्तावित गृहस्थान योजना-3 का विरोध करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में शनिवार को सैकड़ों किसान एटू जेड कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की। उधर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इस बावत किसानों के समक्ष आवास आयुक्त लखनऊ से वार्ता कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिना किसानों की मर्जी से खेती की भूमि का अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित शेरनगर, बिलासपुर , धंधेड़ा , कूकड़ा, अलमासपुर व सरवट में करीब 4200 बीघा में उप्र आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा गृहस्थान-3 ...