नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने छह खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। टीम ने गौर सिटी-2 दिव्यांश मार्केट स्थित श्रीजी मिष्ठान भंडार से लड्डू का नमूना लिया। साइट सी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरडी फूड प्रोडक्ट्स से नमकीन का नमूना लिया। सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट स्थित गुप्ता स्टोर से कुट्टू के आटा का नमूना और गिझोड़ स्थित अनिल उपभोक्ता भंडार से पूजा के तेल का नमूना लेकर बाकी तेल जब्त कर लिया। टीम ने सेक्टर-40 स्थित श्रीजी स्वीट्स एंड फास्ट फूड से मोती चूर के लड्डू और सेक्टर-168 छपरौली स्थित बीकानेर स्वीट से बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। इस प्रकार कुल 6 नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजे गए। सहायक आयुक्त द्वितीय सर्व...