रुडकी, फरवरी 12 -- एआरटीओ ने माघ पूर्णिमा पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के खिलाफ बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दो वाहनों में छह यात्रियों के बैठाने की क्षमता होने के बावजूद उनमें 12 से अधिक यात्री बैठे हुए मिले। अधिकारियों ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया। इसके अलावा बिना परमिट और फिटनेस वाहन चलाने पर भी 12 से अधिक वाहन सीज किए गए और कई वाहनों के चालान काटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...