मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। छह अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ महानगर आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। अभी मिनट टू-मिनट आना शेष है। इस दिन महानगरवासियों को सीएम वेस्ट म्यूजियम, खेलो इंडिया पार्क व स्पंदन सरोवर का तोहफा देंगे। कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। रविवार को भी अधिकारियों ने तीनों प्रोजेक्ट स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया। करीब 1100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस वेस्ट म्यूजियम में कूड़े से जुड़े हर पहलू को तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें ओपन थिएटर भी बनाया गया है। बड़ी स्क्रीन पर कचरा प्रबंधन से जुड़ी फिल्में लोगों को दिखाई जाएंगी। कबाड़ से जुगाड़ का प्रयोग करते हुए पुराने टायर, बेकार बोतलें, स्क्रैप मटीरियल से बनाए गए सजावटी उत...