सहारनपुर, फरवरी 14 -- नकुड़ घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने छह के विरूद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बीते गुरुवार को गांव जुड्डी निवासी योगेंद्र पुत्र राजपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर दो लोगों को घायल करने व महिलाओं से अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर मामले जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार को सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर गौतम, रोबिन, अमन, अंकुर, अमरीश व सचिन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

हिंदी ...