मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- उप्र आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा 4200 बीघा एवं मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा 28 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन शेरनगर , बिलासपुर, धंधेरा, कूकड़ा, अलमासपुर और सरवट के किसानों अपनी-अपनी खेतों में तिरंगा ध्वज फहराते हुए कृषि भूमि का अधिग्रहण न होने देने का संकल्प लिया था वहीं रविवार को इन गांवों के किसानों ने उप्र के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करते करते हुए एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि कृषि भूमि का किसी कीमत पर अधिग्रहण नहीं होने देंगे। शेरनगर, बिलासपुर, धंधेरा, कुकड़ा, अलमासपुर और सरवट क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के मुजफ्फरनगर शहर स्थित आवास पर पहुंचा। किसानों का प्रतिनिध...