आगरा, जुलाई 3 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से होगी। जनपद में परीक्षा छह केंद्रों पर करायी जाएगी। परीक्षा में सात हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए छात्रों को स्कूल यूनीफॉर्म में आने की हिदायत दी गयी है। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों को कंपार्टमेंट आयी थी। कुछ छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे। ऐसे में बोर्ड ने छात्रों को परिणाम में सुधार का मौका दिया है। परीक्षा में वे छात्र शामिल हो सकेंगे, जो किसी एक या अधिक विषय में फेल हो गए हों या फिर अपने प्राप्तांकों में सुधार करना चाहते हों। इस परीक्षा में बैठने का मतलब है कि छात्रों को पास होने का एक और मौका मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षा में 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल होंगे। जनपद में दसवीं की परीक्षा में 32...