आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए छह केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें जिले के 22 ब्लॉकों के 2336 बच्चे शामिल होंगे। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत राय ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को जिले के छह केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में 22 ब्लॉकों से कुल 3736 बच्चे पंजीकृत है। परीक्षा को सकुशल और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट, बीईओ, और पर्यवेक्षक की तैनाती रहेगी। सुरक्षा को लेकर केंद्रों पर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद...