रामपुर, अक्टूबर 12 -- रामपुर। जिले में रविवार को छह केंद्रों पर पीसीएस की प्री परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस परीक्षा में 2400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में पहली पाली सुबह में 9.30 बजे शुरू हो चुकी है। शहर में परीक्षा के लिए राजकीय रजा डिग्री कालेज, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कालेज, राजकीय आईटीआई रामपुर को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर सघन रूप से तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...