मुरादाबाद, जुलाई 13 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में एलएलएबी, एमएड और एलएलएम के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को होगी। इसके लिए मुरादाबाद में पांच व बिजनौर में एक केंद्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रार गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि एलएलबी, एलएलएम और एमएड के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए मुरादाबाद में हिंदू कॉलेज, केजीके कॉलेज, एमएच कॉलेज, दयानंद कॉलेज जबकि बिजनौर में वर्धमान कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। बता दें कि एमएड में 420, एलएलएम में 223 व एलएलबी के लिए 3027 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...