फिरोजाबाद, मई 5 -- थाना दक्षिण पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छह कुंतल यानी 600 किलो सिंथेटिक पनीर को जब्त किया है। चार आरोपी भी पकड़कर जेल भेज दिए। उनके पास से नगदी तथा अन्य सामान भी मिला है। थाना दक्षिण पुलिस टीम व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सुहाग नगर में भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर बेचे जाने के बारे में पता चला। पुलिस व खाद्य अधिकारी ने सिंथेटिक पनीर मामले को गंभीरता से लिया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ सुहाग नगर बताए स्थान पर तुरंत ही पहुंच गए। पुलिस ने वहां पर पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर पकड़ा है। पनीर प्लास्टिक के ड्रम में था। पुलिस को देख गाड़ी में सवार लोग भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। ...