आगरा, दिसम्बर 10 -- फतेहपुर सीकरी के बाजरा खरीद केंद्र पर अनियमितताएं पकड़ी गयी हैं। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। यहां के केंद्र प्रभारी पर गाज गिर सकती है। छह फर्जी किसान भी मिले हैं। इन किसानों ने अपने खेत पर बाजरे की फसल नहीं लेकिन केंद्र पर बेच दिया। फतेहपुरसीकरी के बाजरा खरीद केंद्र पर अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसडीएम नीलम तिवारी ने इसकी जांच कराई थी। जांच में छह किसान ऐसे मिले कि जिन्होंने अपने खेत में एक बिस्वा तक बाजरा नहीं बोया। केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया। लेखपालों से कराई जांच में यह खुलासा हुआ। बताया गया है कि ऑनलाइन खसरे ने फर्जी किसान का सच सामने ला दिया। खरीद केंद्र प्रभारी फतेहपुर सीकरी की अनियमितता भी सामने आई। एसडीएम नीलम तिवारी बताया कि फतेहपुरसीकरी बाजरा खरीद केंद्र प्रभारी पर...