अररिया, जनवरी 9 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय सीमा से सटे विराटनगर वार्ड 15 स्थित एक चाय दुकान में छापामारी कर करीब छह किलो गांजा के साथ एक महिला को स्थानीय रानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इलाका प्रहरी कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर कविन राई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चाय-नाश्ते की दुकान पर छापा मारकर गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मनोज साह के घर में किराए पर लेकर चाय और नाश्ते की दुकान चला रहे भारतीय नागरिक कविता यादव 45 वर्ष द्वारा उस दुकान से गांजे का कारोबार किए जाने की विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। दुकान की तलाशी के दौरान अंदर रखी खाट के नीचे सफेद प्लास्टिक के 7 पैकेट गांजा बरामद हुआ। उक्त रूम में ही छोटे-छोटे खाली प्लास्टिक के पैकेट भी मिले, जिससे पुलिस का प्रारंभिक न...