बलरामपुर, नवम्बर 14 -- महराजगंज तराई,संवाददाता। ब्लॉक तुलसीपुर के मरजाद नगर से गौरामाफी फतेहनगरा को जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। छह किलोमीटर लंबी सड़क में अनगिनत गड्ढे हो हो चुके हैं। इन गड्ढों में फंसकर न केवल दो पहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं,बल्कि हर रोज जिला व ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले पांच हजार लोगों का आवागमन खतरों से खाली नहीं है। डेढ़ दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोग लगातार जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्या उठा रहे हैं,लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...