फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हार्डवेयर-सोहना रोड से लेकर डबुआ रोड तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दोनों ही सड़कों पर छह किलोमीटर तक किसी प्रकार की बैरिकेडिंग नहीं की गई, निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है जिससे लोगों रोजाना घंटों लंबा जाम झेलना पड़ रहा है। शहर में नगर निगम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से हार्डवेयर-सोहना रोड और डबुआ क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण, नालों का पिछले कई महीनों से कार्य चल रहा है। लेकिन दोनों सड़कों पर लगभग छह किलोमीटर तक बैरिकेडिंग न किए जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। निर्माण स्थल के पास वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही से न केवल ट्रैफिक जाम लग रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। खासकर सुबह और शाम नौकरीपेशा लोग घंटों तक जाम में फं...