मोतिहारी, जुलाई 4 -- मधुबन। मधुबन मद्य निषेध थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर एनएच 28 से एक बालेरो गाड़ी पर लदे 6 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार व एएसआई सुजीत कुमार ने बताया कि बोलेरो गाड़ी से 6 कार्टन में रखी गयी 288 पीस 180 एमएल की टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद कुल शराब 51 लीटर है। साथ ही कोटवा थाना के दीपऊ ग्राम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक शराब तस्कर दीपऊ ग्राम का ही विकास कुमार भागने में सफल रहा, जो गिरफ्तार शराब तस्कर का सहोदर भाई है। बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। मामले में मधुबन मद्य निषेध थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...