अलीगढ़, जून 13 -- छह कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों को 36 लाख की सौगात - 36 लाख रुपये से उंच्चीकृत कस्तूरबा में छात्राओं के खरीदे जाएंगे फर्नीचर - फर्नीचर के साथ नए रजाई, गद्दे, तकिया और सामान किया जाएगा प्रदान - नए शैक्षणिक वर्ष से इन कस्तूरबा विद्यालयों में चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं - दो कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों को और किया जा रहा है 12वीं तक अपग्रेड अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में छात्राओं के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में उच्चीकृत छह कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में को 36 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट से छात्राओं के लिए बेडिंग रजाई-गद्दा व तकिया आदि की खरीद की जाएगी। डीसी बालिका ने बताया कि प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) से स्वीकृत इस राशि...