हरदोई, मई 9 -- हरदोई, कार्यालय संवाददाता। सुखेता ड्रेन (नाले) की सफाई कर उसका पुनरुद्धार करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। करीब 148 किमी हिस्से की सिल्ट सफाई होगी। इस पर करीब छह करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। अब तक 35 किमी हिस्से की सफाई करने का दावा सिंचाई विभाग ने किया है। शाहजहांपुर जिले की सीमा से गांव परपेड़ा से सुखेता ड्रेन निकली है। यह हरदोई जिले के सांडी विकास खंड के गांव अखवेलपुर तक आई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार गौतम ने बताया कि समस्त 148 किमी हिस्से की सफाई सिंचाई विभाग करा रहा है। 12 पोकलैंड मशीनें व कर्मचारी लगे हुए हैं। तीन मशीनें और मंगाई गई हैं। सुखेता ड्रेन की सफाई का कार्य पूरा होने पर करीब 692 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। बारिश के मौसम में पानी निकलने में समय...