गोंडा, फरवरी 8 -- नबाबगंज, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के सभागार में शनिवार को आयोजित बोर्ड बेठक में लगभग छह करोड़ रूपए के अनुमानित आय-व्यय ( बजट) का लोखा- जोखा सदस्यों के अनुमोदन से पारित कर दिया गया। इसके आलावा बैठक के लिए जारी 13 सूत्रीय एजेडें पर भी क्रमवार चर्चा की गई। पूर्व मंत्री व विधायक रमापति शास्त्री विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैठक मे मौजूद रहे। उन्होंने नगर के विकास और जनहित के प्रस्तावों पर शासन की स्वीकृति के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है । पालिका के सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित बोर्ड बैठक की शुरूआत विशिष्ट अतिथि और सदस्यों के स्वागत से हु। , इसके बाद पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास , जल निकासी, नगरीय पेयजल , जल निकासी, तालाब पोखर, वैश्विक नगरोदय, उपवन आदि वार्षिक योजना में शासन को भेजी जाने वाले प्रस्तावों को चर्चा के बा...