लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्टेट डाटा मैनेजमेंट सेंटर (एसडीएमसी) एंड कंट्रोल रूम की स्थापना महिला कल्याण विभाग कराएगा। वहीं किशोर न्याय समिति सचिवालय, उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के उपकरण, विभागीय संस्थानों वाले समस्त 32 जनपदीय जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय एवं 17 मंडलीय कार्यालय व 68 विभागीय संस्थाओं में उपकरण की आपूर्ति पर कुल 6.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसमें से 4.07 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। महिला कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश सिंह की ओर से धनराशि जारी करने के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...