सीवान, फरवरी 15 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दोन रेफरल अस्पताल और सह अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार की दोपहर फीता काट कर किया। इस भवन निर्माण का कार्य राज्य सरकार के बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेट लिमिटेड द्वारा काम किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोन रेफरल अस्पताल 30 बेड का बनाया गया है। जबकि अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ केंद्र 20 बेड से सुसज्जित किया गया है। रेफरल अस्पताल, जहां पूरी तरह से आधुनिक होगा। इसमें आइसोलेशन वॉर्ड, कोबीड बेड, एमजीपीएस (मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम), फायर फाइटिंग, सभी प्रकार के जांच, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी, कैंटीन और दवा स्टॉक रूम सहित सभी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मौजूद रहेंगी। मौके पर पूर्व विधायक रमेश...