मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद। छह करोड़ रुपये सालाना मेंटीनेंस पर खर्च होने के बाद भी महानगर के तमाम इलाके अंधेरे में रहते हैं। यहां पर स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं। स्थानीय लोग अंधेरे के कारण खासे परेशानियों से भी जूझने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पूरे महानगर में अलग-अलग स्थानों पर साठ हजार स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इनमें 38 हजार स्ट्रीट लाइट की मेंटीनेंस का जिम्मा ईईएसएल कंपनी करती है, जबकि शेष 22 हजार स्ट्रीट लाइटों का मेंटीनेंस नगर निगम संभालता है। अनुबंध के मुताबिक कंपनी को सात साल तक स्ट्रीट लाइटों का मेंटीनेंस करना होगा। मेंटीनेंस के तौर पर कंपनी को एक साल में छह करोड़ रुपये अदा किए जाते हैं। इसके बाद भी महानगर के कई इलाके अंधेरे में रहते हैं। बुध बाजार की स्ट्रीट लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं। यहां रहने वाले विपिन ...