जौनपुर, जून 18 -- जौनपुर,संवाददाता। बयालसी शैक्षणिक समिति जलालपुर के संरक्षक एवं पूर्व सचिव डॉ. विजय प्रताप सिंह ने दो दिन पूर्व बयालसी बचाव संघर्ष समिति व पूर्व विधायक डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों को गलत करार दिया। कहा कि छह करोड़ क्या छह पैसे का गमन नहीं हुआ है। मंगलवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाने वालों पर ही गम्भीर आरोप लगाया। कहा कि मौजूदा समय में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। इसमें पूर्व विधायक और उनके करीबी भी शामिल हैं। मीडिया में डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने बयान दिया वह दुर्भावनापूर्ण और असत्य है। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त प्रबंध समिति के गठन के बाद से ही डॉ. अलकेश्वरी सिंह का रवैया सहयोगात्मक और अड़चन उत्पन...