महाराजगंज, नवम्बर 18 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए लगभग छह करोड़ रुपये के कार्यों का प्रस्ताव पास हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के विकास को गति देना हम सब की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सड़क एवं नाली का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बीडीओ संतोष कुमार यादव ने विकास के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वर्ष 2025-26 के लेबर बजट अनुमोदन व नये प्रस्ताव लिए गए। विकास खण्ड द्वारा संचालित समस्त योजना जैसे एनआरएलएम, निःशुल्क बोरिंग, ग्रा...