पलामू, अक्टूबर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वनांचल ग्रामीण बैंक के दंगवार शाखा में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये गबन मामले में पलामू पुलिस कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सह पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी बिहार राज्य के बक्सर जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के कनौली गांव का निवासी है। आरोपी को बिहार राज्य के सासाराम से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 169/2024 से संबंधित मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी हुई है। 24 जुलाई 2024 को प्राथमिकी कराई गई थी। वर्तमान में वनांचल ग्रामीण बैंक के दंगवार शाखा के शाखा प्रबंधक आशीष रंजन के आवेदन ...