गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम ,प्रमुख संवाददाता। शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का झूठा प्रलोभन देकर छह करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी और उसके साथियों ने खुद को कारोबारी बताकर झांसे में लिया। आर्थिक अपराध शाखा-एक की टीम ने शनिवार को आरोपी 24 वर्षीय अंशुमन रॉय को असम के बोपारा से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से असम का निवासी है। आरोपी ने एमबीए तक पढ़ाई की हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में अंशुमन ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सजीश चंद्रन उर्फ साजे, बेटेलग्यूज और जेसना के साथ मिलकर गुरुग्राम में ट्रेडिंग का काम करता था। इन लोगों ने मिलकर पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश का अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। झांसे में आकर पीड़ित ने शेयर बाजार में निवेश के लिए छह करोड़ की बड़ी रकम सौंप दी। इस राशि में से...