खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले के एक हथियार तस्कर को आधा दर्जन देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हथियार तस्कर समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवारा गांव के रहने वाले रामबालक यादव का 30 वर्षीय पुत्र रामनाथ यादव बताया जा रहा है। मानसी थाना में सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हथियार तस्वीर मानसी थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध हथियार लेकर जा रहा है। जिसके बाद मानसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव स्थित एनएच 31 पर छापेमारी कर हथियार तस्कर को पिट्ठु बैग में रखे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही एक मोबाइल...