अयोध्या, अगस्त 28 -- आगामी छह और सात सितम्बर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन जनपद में होगा। यह परीक्षा जनपद के 30 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के लिए जनपद में 12 हजार 578 महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा छह और सात सितम्बर को दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टेटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा का आयोजन को लेकर सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को पत्र भेजा जा चुका है। परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...