बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं। जनपद में पीईटी-2025 की परीक्षा कराई जायेगी। इसकी तैयारियां पुलिस प्रशासन की ओर से करा दी गई है। जिला प्रशासन चिन्हिंत सेंटर से लेकर परीक्षार्थियों की अन्य व्यवस्थाओं पर भी लगा है। डीएम ने आदेश जारी कर दिया है और अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे हैं। सोमवार को डीएम अवनीश राय ने बताया कि पीईटी-2025 परीक्षा जनपद में 06 और 07 सितंबर को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली की अवधि 120 मिनट निर्धारित है। जनपद में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 39, 360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रति पाली 9,840 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं ...