गाजीपुर, अगस्त 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 का आयोजन छह और सात सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू हो गयी है। यह परीक्षा छह और सात सितंबर को दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देश पर जनपदस्तर पर नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। गाजीपुर में पीईटी कराने के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इसमें कुल दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आयोग इस परीक्षा के जरिए विभिन्न समूह 'सी' पदों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगा। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्...