बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में मतदाता सूची का गहन पुनिरीक्षण कार्य चल रहा है। एसआईआर के इस कार्य को लेकर पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। कई विभाग सहयोग में उतरे हुए हैं। अभी भी जिले में एसआईआर कार्य अधूरा है। एसआईआर कार्य को बेहतर और पूरा किया जा सके। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें दो दिन विशेष अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम चल रहा है। एसआईआर कार्य बीएलओ द्वारा चार नवंबर से मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है। जनपद के सभी विधा...