लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- ट्रेनिंग लेने के बाद जिले में छह और ड्रोन दीदी ड्रोन उड़ाने को तैयार हैं। इन महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र दिए गए हैं। महिलाएं फसलों में कीटनाशक, खाद आदि का छिड़काव ड्रोन से करेंगी। इससे किसानों का काम जहां आसान होगा वहीं ड्रोन दीदी को इसका पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। इन छह महिलाओं को प्रमाणपत्र देने के लिए लखनऊ बुलाया गया है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन चलाने में पारंगत किया गया। इन महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट आफ कोऑपरेटिव एंड कारपोरेट रिसर्च सेंटर लखनऊ में दिया गया। इनमें बिजुआ ब्लाक की अनीता देवी, लखीमपुर की संगीता और रागिनी, नकहा ब्लाक की ऊषा देवी, पलिया ब्लाक की शिव देवी और रेशमा देवी को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनको रविवार को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। प्...