एटा, सितम्बर 23 -- मंगलवार को मेडिकल कालेज में आई जांच रिपोर्ट में छह बुखार रोगी मलेरिया पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। मंगलवार को 2 बजे तक मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 2500 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में छह मलेरिया पॉजिटिव में स्वास्थ्य विभाग के यूडीएसपी पोर्टल पर नई बस्ती निवासी 40 वर्षीय गंगा प्रसाद, शहर के पीपल अड्डा नगरसेन वाली गली निवासी 15 वर्शीय निशांत, चमननगरिया निवासी 70 वर्षीय मेवाराम पुत्र रामदीन, डाडा नगला बीच निवासी आठ वर्षीय लाडो पुत्री मुकेश और 15 वर्षीय गौरव पुत्र रामसिंह, मानपुर कालोनी निवासी 28 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र सुरेश शामिल हैं। संचारी रोग वार्ड में भर्ती इन रोगियों ने बताया कि उनको सात-आठ दिन से बुखार आ रहा। बुखार का पहले उन्होंने ...