रामपुर, अप्रैल 17 -- संभागीय परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने छह ओवरलोड वाहन सीज कर दस ई-रिक्शा का चालान कर दिया। इस दौरान 12 दुपहिया वाहनों के भी चालान किए गए। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने ओवरलोड वाहनों एवं ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 06 ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए सीज किए गए। जबकि 10 ई-रिक्शा, एक ऑटो रिक्शा और नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 दुपहिया वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...