लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यात्रियों को छह और एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों की सुविधा दिसंबर से मिलने लगेगी। इसके लिए बाराबंकी डिपो में बन रहा चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इन बसों को किन रूटों पर चलाया जाएगा, इसका निर्धारण मुख्यालय से किया जाएगा। सभी बसें बाराबंकी से चलेंगी। रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र इन बसों का संचालन करेगा। संभावना है कि इन्हें लखनऊ-बाराबंकी, बाराबंकी-रायबरेली रूट पर चलाया जा सकता है। यह बसें लखनऊ रोडवेज को दो महीना पहले मिली हैं। इससे पहले दो बसें मिल चुकी हैं, जिन्हें कि लखनऊ-अयोध्या रूट पर चलाया जा रहा है। छह बसों के मिलने के बाद से ही बाराबंकी डिपो पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। लखनऊ रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि इन बसों में एक बार 60 यात्रियों की क्षमता है...