नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में 55 किलोमीटर लंबे रिंग रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी इस पर छह एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट के लिए अध्ययन एवं डीपीआर तैयार करने का काम एक कंपनी को सौंप दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार एईकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 3डी मॉडल, तकनीकी डिजाइन, लागत अनुमान और चरणबद्ध क्रियान्वयन रणनीतियों सहित एक वैज्ञानिक डीपीआर 24 सप्ताह में मंत्री को सौंपनी होगी। इसके बाद इस कार्य के लिए टेंडर जारी होगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से दिल्ली के जाम में बड़ी राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार रिंग रोड पर कई फ्लाईओवर बनाए गए हैं, लेकिन उस पर बॉटलनेक बनते हैं। इस वजह से मोती बाग, आजादपुर, डीएनडी, कश्मीरी गेट बस अड्...