वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, विशेष संवादादाता। केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग का बजट ग्राम पंचायतों में कम खर्च करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार ने मंगलवार को छह सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत को चेतावनी जारी की। वहीं 19 ग्राम पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। डीपीआरओ ने बताया कि केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त आयोग से 75-75 करोड़ रुपये की धनराशि ग्राम पंचायतों में अवस्थापना और बुनियादी सुविधाओं पर खर्च करने के लिए आवंटित होता है। बड़ागांव व सेवापुरी को छोड़ अन्य सभी ब्लॉक में औसत से कम धनराशि खर्च की गई। इसमें 19 ग्राम पंचायतों में 15 से 20 फीसदी बजट का व्यय हुआ। इससे गांवों के विकास पर असर पड़ा है, जिससे सीएम डैशबोर्ड में पंचायती राज विभाग की रैंकिंग प्रभावित हुई। इसके पीछे सचिव को पूर्ण जिम्मेदार माना गया है। एडीओ पंचा...