गोपालगंज, नवम्बर 6 -- कुचायकोट। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के दौरान छह ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली। जैसे ही यह जानकारी चुनाव अधिकारियों तक पहुंची, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी खराब मशीनों को बदलने का निर्देश दिया। बताया गया कि इन मशीनों के डिस्प्ले में समस्या आ रही थी। सूचना मिलते ही तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए खराब ईवीएम को नई मशीनों से बदल दिया। मशीनें बदलने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया सुचारु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...