मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता त्योहार को लेकर नगर निगम की टीम ने बुधवार को विशेष अभियान चलाते हुए कंपनीबाग समेत छह इलाकों में सड़कों के किनारे से अतिक्रमण को हटाया। इनमें सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट रोड, सिकंदरपुर, इमलीचट्टी और स्टेशन रोड शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान फुटपाथी दुकानों के अलावा स्थायी दुकानों के सड़क पर रखे सामान को भी जब्त किया गया। साथ ही करीब पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...