गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के छह इलाकों में सोमवार को ट्रिपिंग के चलते करीब चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, कोयल एंक्लेव, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो, वसुंधरा सेक्टर तीन, इंदिरापुरम, साहिबाबाद गांव में ट्रिपिंग की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वसुंधरा सेक्टर तीन निवासी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों से सुबह में लंबा कट लग रहा है और रोजाना करीब 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है। सोमवार दोपहर हाई वोल्टेज के चलते बिजली उपकरण भी जल गए। लोगों ने बिजली विभाग से विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की है। वहीं, विद्युत निगम जोन-3 के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि उपकरण जलने की कोई सूचना नहीं मिली। बारिश में हादसा से बचने के लिए कितनी बार बिजली काटी जाती है। फिलहाल आप...