नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जर्जर बिजली की लाइनों के चलते रोजाना कटौती झेलनी पड़ रही है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मंगलवार को सुबह में बिजली का तार टूटने से करीब चार घंटे तक आपूर्ति ठप रहीं। वहीं डिफेंस कॉलोनी में 33 केवी लाइन में आए फॉल्ट के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत निगम के लगातार सुधार कार्यों के बाद भी समस्या बनी हुई है। मंगलवार को इंंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एवीसी केबल के टूटने से कई लोगों के घरों में करीब चार घंटे तक अंधेरा पसरा रहा। सुबह के समय हुए फॉल्ट के चलते लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी प्रदिप कुमार ने बताया कि सुबह में तार के टूटने के वजह से पेयजल नहीं मिला। इससे परेशानी हुई। वहीं डिफें...