लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- आईटीआई आडिटोरिय में चल रहे सम्पूर्णाता अभियान सम्मान समारोह के अन्तिम दिन आकांक्षी ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, फ्रंट लाइन वर्करों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी रहे। धौहरा ब्लॉक ने छह इंडीकेटर्स में सभी इंडीकेटर्स से संतृप्त कर लिया है। धौरहरा बीडीओ संदीप कुमार तिवारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं बांकेगंज में तीन इंडीकेटर्स पर संतृप्त किया गया है। नीति आयोग के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में आकांक्षा हाट भी लगाई गई। आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा व बांकेगंज में निर्धारित पांच विषयगत क्षेत्र जिसमें स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, कृषि व सम्बद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास से संबंधित कुल 40 इंडिकेटर्स पर काम...