गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार केा उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दिए जाने से संबंधित आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष कुल छह आवेदनों की विस्तृत जांच की गई। आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, विभागीय निर्देश और अन्य संलग्न पत्रों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में चार कर्मियों की सेवासंपुष्टि अनुमोदित की गई। बैठक में जांच के क्रम में पाया गया कि कई प्रस्ताव विभागीय पत्र द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र में उप...