नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- इंडिया गेट प्रदर्शन मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरिदमन सिंह चीमा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस की अर्जी पर यह आदेश दिया। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल तीन दिन की अनुमति दी। आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को होगी। कर्तव्य पथ से गिरफ्तार इन आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पुरोहित और डीसीपी देवेश महला कोर्ट में मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि नौ नवंबर को आरोपियों ने इंडिया गेट के पास सड़क जाम की और कानून व्...