शामली, मई 7 -- आपराधिक घटनाओं में लिप्त आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी साबिर, जाकिर, जमशेद, मुन्तयाज व इमरान तथा जुल्फान निवासी गांव जंधेडी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है कि गैंग लीडर साबिर गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देता है, जो अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय है। सभी के ऊपर गोकशी सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। सभी गोवंशों का परिवहन कर गोवंशों को काटकर आर्थिक व भौतिक लाभ ले रहे है। सभी के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...