गिरडीह, नवम्बर 19 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। आजादी के 75 साल व झारखण्ड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के बाद पारसनाथ की गोद में बसे सुदूरवर्ती आदिवासी बाहुल्य छह गांवों में पहली बार बिजली पहुंचेगी। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की पहल पर वंचित गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए विभाग ने कवायद तेज कर दी है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। जनवरी माह से सभी छह गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी। बताया जाता है कि विश्व विख्यात सम्मेदशिखर पारसनाथ की गोद मे बसा मधुबन पंचायत के छह गांव अबतक बिजली से वंचित है। मधुबन की चकाचौंध के बीच पहाड़ियों की गोद में बसे गांव अंधकार में है। आजादी के वर्षों बीत जाने के बाद भी गांव में विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। पहाड़ी के बीच में बसा आदिवासी बाहुल्य दुर्गम गांव सतकटिया, जिरवा ब...